-पुलिस व एसडीआरएफ की टीम जुटी खोजबीन में

गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे पर बिरही चाडे के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे हवा में लटक गया। अचानक चालक साइड का दरवाजा खुलने के कारण वाहन चालक खाई में जा गिरा जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है, वहीं वाहन में सवार चालक की पत्नी वाहन में सकुशल बच गई है। जिससे पास के ही एक होटल में ठहराया गया है।

सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को संख्या एमएच 31 सीएम 6183 जो बदरीनाथ से चमोली की तरफ आ रही थी कि अचानक बिहरी चमोली के समीप बड़ा चाडा के पास अनियंत्रित होकर खाई पर चली गई। जिसका आधा हिस्सा खाई की तरह तथा आधा हिस्सा सड़क की तरफ था। अचानक दरवाजा खुलने से चालक अनूप खाई के नीचे गिर गया तथा उसकी पत्नी तृप्ति जो की गाड़ी में ही थी बच गई है। चालक अनूप का कोई पता नहीं चल पा रहा है। तृप्ति को पास के होटल में ठहराया गया है। थाना चमोली और पीपलकोटी चौकी पुलिस की ओर से रेश्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गयी है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!