जोशीमठ (चमोली)। विश्व प्रसिद्ध औली के दीदार को पहुंचने वाले पर्यटक अब यहां जॉय राइड का लुत्फ ले सकेंगे। यहां जॉय राइड के लिये हेलीकाप्टर के संचालन को लेकर उत्तराखंड शासन की ओर से हैरिटेज एवियेशन के अनुमति प्रदान कर दी गई है। जिसको लेकर कम्पनी प्रबंधन की ओर से यहां सेवा शुरु करने की कवायद भी शुरु कर दी गई है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार चलता तो आगामी मंगलवार से यहां पर्यटक जॉय राइड के लिये हैलीकाप्टर की सेवा ले सकेंगें।
बता दें कि लम्बे समय से शासन स्तर पर औली में जॉय राइड सेवा शुरु करने को लेकर योजना तैयार की जा रही थी। जिसके तहत अब उत्तराखंड सिविल एवियेशन डेवलपमेंट अथोरिटी की ओर से यहां जॉय राइड सेवा संचालन के लिये हैरिटेज एवियेशन को अनुमति प्रदान कर दी गई है। ऐसे में कंपनी की ओर से यहां पर्यटकों को रविग्राम हैलीपैड से औली की जॉय राइड सेवा प्रदान की जाएगी। जिससे औली का दीदार करने आये पर्यटक जहां औली के जमीनी नजारों के साथ ही अब एलियल व्यू का भी दीदार कर सकेंगे। वहीं इस उडान के दौरान पर्यटक यहां आसपास की हिमलाय की चोटियों के भी आसानी से दीदार कर सकेंगे। रविवार को कम्पनी की ओर से यहां सुरक्षा को लेकर जॉय राइड के लिये हैलीपैड का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही ट्रायल राइड भी की।