posted on : August 14, 2025 6:58 pm
गोपेश्वर (चमोली)। चौकी प्रभारी मंडल विपिन त्यागी ने जानकारी दी कि ग्राम सगर स्थित पुल के पास एक कुत्ता अचानक नाले में गिरकर तेज़ बहाव में फंस गया। उसे बचाने के प्रयास में नंदप्रयाग गवाई निवासी अभिषेक कंडरी व सगर निवासी नीरज नेगी तेज़ बहाव के बीच नाले में फंस गए और स्वयं गंभीर खतरे में आ गए।
सूचना मिलते ही थाना गोपेश्वर पुलिस और फायर सर्विस गोपेश्वर की संयुक्त टीम मौके पर पहुँची। टीम ने पूरी योजना के साथ साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। रस्सियों और अन्य उपकरणों की मदद से दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। समय रहते की गई यह कार्रवाई एक बड़ी अनहोनी को टालने में सफल रही।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
