-उपजिलाधिकारी व एआरटीओ से की कार्रवाई की मांग
देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल-हिमनी मोटर मार्ग पर चलने वाले टैक्सी, वाहन चालको पर हिमानी के ग्रामीणो ने मनमाना भाड़ा वसुलने का आरोप लगाया है। इस संबंध में बुधवार को ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी थराली और एआरटीओ चमोली को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है।
ग्राम प्रधान घेस कलावती देवी, हीरा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता बलवंत सिंह नेगी, हिम्मत सिंह दानू, के नेतृत्व में बुधवार को ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल बुधवार को कालेश्वर में एआरटीओ से मिला। उन्होंने देवाल-हिमनी मोटर मार्ग पर टैक्सी संचालकों की ओर से मनमना किराया वसूले जाने की बात उनके सामने रखी। उन्होंने बताया कि देवाल से हिमनी मात्र 34 किलोमीटर है। पहले यहां पर किराया डेढ सौ रुपया लिया जा रहा था और बढ़ा कर दो सौ रुपया कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब ग्रामीण इसका विरोध करते है तो उन्हें वाहन में नहीं बैठने दिया जाता है। उन्होंने इस रूट पर किराया निर्धारित करने की मांग की ताकि ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।
क्या बोले अधिकारी
वाहन चालकों की ओर से मनमाना किराया वसुलने का मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। किराए का निर्धारण किया जाएगा।
ज्योति शंकर मिश्र, एआरटीओ, कालेश्वर, चमोली