कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लॉक के धारकोट और तोप गांव को यातायात से जोड़ने को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन शुरु कर दिया है। ग्रामीणों ने उज्जवलपुर में सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना शुरु किया वहीं सोमवार से उक्रांद नेता उमेश खंडूरी ने यहां सड़क निर्माण कार्य शुरु करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन उपवास शुरु कर दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि विभाग की ओर से सड़क निर्माण कार्य को लेकर कार्रवाई किये जाने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।
स्थानीय ग्रामीण विनोद नेगी और महिला मंगल दल अध्यक्ष धारकोट मंजू देवी का कहना है कि धारकोट-घंडियाल डेढ किलोमीटर सड़क निर्माण से धारकोट, तोप, घंडियाल, ऐरवाडी, सेनू, ग्वाड, रतूड़ा सहित 15 गांवों को गैरसैंण और कर्णप्रयाग तक आवाजाही के लिये सुगमता होगी। जिसके लिये शासन की ओर वर्ष 2016-17 में सड़क निर्माण की स्वीकृत प्रदान की गई है। लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते वर्तमान तक वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण न होने के चलते सड़क निर्माण कार्य शुरु नहीं हो सका है। ऐसे में ग्रामीणों को अपने गंतव्य तक जाने के लिये मीलों की दूरी नापनी पड़ रह है। उक्रांद नेता उमेश खंडूरी का कहना है कि सरकार की ओर से सड़क स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य को लेकर लापरवाही आम बात हो गई है। ग्रामीणों की समस्या का देखते हुए अनिश्चित कालीन उपवास शुरु किया गया है। विभाग की ओर से निर्माण कार्य को लेकर पुख्ता कार्रवाई किये जाने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। इस मौके पर संजय कुंवर, अरुण भंडारी, सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह राणा, विक्रम सिंह, हर्षपाल सिंह, विपिन राणा, सचिन राणा, आकाश नेगी आदि मौजूद थे।
धारकोट-घंडियाल सड़क निर्माण के लिये वन हस्तांतरण की प्रक्रिया गतिमान है। वन भूमि हस्तांतरण के लिये प्रस्ताव ऑन लाइन कर दिया गया है। भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण होते ही सड़क की निर्माण प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।
मयंक तिवारी, सहायक अभियंता, लोनिवि कर्णप्रयाग।