देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से देवाल और इच्छोली गांव के लिए बने दोनों पेयजल योजना के स्रोत क्षतिग्रस्त होने से दो दिन से नलों पर पानी नहीं आ रहा है। लोग एक किलोमीटर दूर प्राकृतिक स्रोत से पानी ढो रहे हैं। पानी के लिए इस बरसात में भी हाहाकार मचा है।
सोमवार की साम को क्षेत्र में हुई बारिश से देवाल बाजार के लिए बनी गमलीगाड और हनीगाड पेयजल योजना के स्रोत क्षतिग्रस्त होने से नलों में पानी नही आ रहा है। इस पेयजल किल्लत से इच्छोली गांव और देवाल बाजार क्षेत्र की पांच हजार आबादी से प्रभावित हुई है। स्थानीय निवासी हिम्मत सिंह रावल ने बताया है, कि पानी नहीं आने से भारी दिक्कत हो रही है। स्रोतो से पानी ला रहे हैं विभाग को शिकायत करने के बाद भी उपभोक्ताओं को समय पर पानी नहीं मिल रहा है। गंदा पानी पीने से बीमारी की आंशका बनी हुई है।
इधर, सहायक अभियंता जल संस्थान कर्णप्रयाग यशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि भारी बारिश से देवाल की दोनां पेयजल लाइन के स्रोत खराब हो गए हैं, इन स्रोतों की ठीक किया जा रहा है शीध्र ही पानी की आपूर्ति कर दी जाएगी।