हरिद्वार। पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना आम बात है। खाना ठीक नहीं बना या कोई कमी रहने पर झगड़ा होने की संभावना रहती है, किन्तु रोटी मांगने पर पति की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। जहां पति द्वारा रोटी मांगने पर पत्नी ने उसकी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद मामला कोतवाली तक पहुंचा।
मला रू़ड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां आईआरआई कालोनी निवासी एक युवक मजदूरी कर अपने घर आया। युवक ने आते ही पत्नी से खाना देने के लिए कहा। पत्नी ने पति को कुछ देर रूकने के लिए कहा। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच लड़ाई शुरू हो गई। आरोप है कि इसी दौरान पत्नी ने अपने पति की डंडे से पिटाई कर दी। साथ ही उसके कपड़े तक फाड़ डाले। आसपास के लोगों ने दोनों के बीच बामुश्किल बीच बचाव करवाया। पीडि़त पति ने इस बावत गंगनहर कोतवाली पुलिस से पत्नी की शिकायत की है। पीडि़त का कहना है कि पत्नी कई बार पहले भी उसकी पिटाई कर चुकी है।
