गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के छिनका के ग्रामीणों ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर ग्राम पंचायत छिनका में पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की है। ग्रामीणों को कहना है कि उनक जल शुल्क के रूप में प्रतिमाह धनराशि ली जाती है लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं की जा रही है।
ग्राम प्रधान छिनका सुमन देवी का कहना है कि छिनका ग्राम पंचायत में पेयजल की भारी किल्लत है। पिछले एक पखवाडे़ से गांव में पानी नहीं आ रहा है जिसके चलते ग्रामीण प्राकृतिक स्रोत से पानी लाने को मजबूर हो रखे है। उनका आरोप है कि विभाग उनके प्रतिमाह जल शुल्क ले रहा है लेकिन पेयजल की व्यवस्था नहीं करवा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को जल संयोजन तो किया गया है लेकिन पानी आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वहीं कई परिवारों को सर्वे के बाद भी संयोजन नहीं दिया गया है वहीं कई स्थानों पर स्रोत से आयी पाइप लाइन पर संयोजन देने के बजाय अन्य लाइन से संयोजन दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि अविलंब पेयजल आपूर्ति बहाल की जाय तथा जल जीवन मिशन के तहत दिये जा रहे संयोजन की भी जांच की जाए। इस मौके पर प्रधान सुमन देवी, दिनेश खनेड़ा, अयोध्या प्रसाद सती, बद्री प्रसाद सती, लक्ष्मण झिक्वाण, इंदू देवी, संजय उनियाल, मथुरा प्रसाद आदि मौजूद थे।