गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ विधान सभा उप चुनाव में भी महिलाऐं पुरूषों से आगे रही। मतदान में जहां पुरूषों ने कम मतदान किया वहीं महिलाओं ने बढ़चढ कर भा लिया। अब देखना यह है कि महिलाओं ने किस प्रत्याशी पर अपना विश्वास जताया है इसका फैसला तो 13 जुलाई को ईवीएम खुलने पर ही सामने आयेगा।
बदरीनाथ विधान सभा में कुल मतदाता एक लाख दो हजार 145 है। जिसमें से महिला मतदाताओं की संख्या 49 हजार 658 है। जबकि पुरूष मतदाताओं की संख्या 52 हजार 485 है। उप चुनाव में 26 हजार 480 पुरूषों ने अपने मत का प्रयोग किया जबकि पुरूषों से ज्यादा 27 हजार 71 महिलाओं ने मतदान किया। उप चुनाव में इस बार मतदान प्रतिशत 52.43 रहा।
महिलाओं के मतदान में अधिक मतदान करने से दोनों राजनैतिक पार्टिंयों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी गुणाभाग करने में लग गये है। कम मतदान और महिलाओं की भागेदारी को लेकर दोनों ही दल भाजपा और कांग्रेस अपने को आगे बता रहे है। जिस तरह से उप चुनाव में मतदान प्रतिशत कम हुआ है उससे राजनैतिक विश्लेषक मतदाताओं की उदासिनता मान रहे है, वहीं उनका यह भी कहना है कि लोक सभा चुनाव के तुरंत बाद विधान सभा का उप चुनाव को लेकर लोगों में कोई खासा उत्साह भी नहीं देखा जा रहा था। गांवों में खेती का काम और चारधाम यात्रा के दौरान बेरोजगार युवाओं का रोजगार के लिए चले जाना भी कम मतदान का कारण रहा है साथ ही सड़कों के अवरूद्ध होने से भी मतदाता मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पाये।