गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में गुरूवार की देर सांय को जिला चमोली यूथ कांग्रेस की ओर से अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा न होने तथा अग्निवीर भर्ती के विरोध में मशाल जुलूस निकाला।
जिला यूथ कांग्रेस का मशाल जुलूस महाविद्यालय गोपेश्वर परिसर से लेकर गोपीनाथ मंदिर प्रागंण तक पहुंचा। जिला यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूर्यप्रकाश पुरोहित ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में बार-बार एक वीआईपी के नाम का जिक्र किया जा रहा है जबकि अभी तक सरकार की ओर से उस वीआईपी के नाम को उजागर नहीं किया जा रहा है। इससे अंकिता को न्याय मिलने की संभावना कम नजर आ रही है ओर सरकार वीआईपी को बचाने का प्रयास कर रही है, वहीं आर्मी में भर्ती के नाम पर अग्निवीर योजना चला कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसका यूथ कांग्रेस विरोध करती है। सरकार को चाहिए कि सेना में सीधी भर्ती की जाए ताकि युवाओं को इसका पूरा लाभ मिल सके।