पीपलकोटी (चमोली)। चमोली जिले के राजकीय इंटर कालेज गडोरा में मंगलवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
सीआईएसएफ के कंपनी कंमाडर उप निरीक्षक महक सिंह ने बताया कि कोरोना काल में लोगों को स्वच्छता को लेकर अधिक जागरूक रहने की आवश्कता है। साथ ही स्वच्छता से कई अन्य बीमारियों को भी दूर भगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को पर्यावरण के प्रति भी सजग रहने की की आवश्कता है। हमारे आसपास का वातावरण शुद्ध रहेगा तो हमें शुद्ध हवा मिलेगी जिससे हमारा स्वास्थ्य भी सही रहेगा। इस मौके पर सहायक उपनिरीक्षक ओपी सिंह व एसएस बिष्ट भी मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें