गोपेश्वर/पौड़ी। चमोली और पौड़ी जिले के सीमा क्षेत्र में स्थित चैथान क्षेत्र के ग्रामीणों ने आपदा प्रबंधन और पुर्नवास मंत्री डा. धन सिंह को ज्ञापन भेजकर क्षेत्र में मौसम सूचना, वर्षा मापन व आपदा प्रबंधन तंत्र स्थापित करने की मांग उठाई है।
पौड़ी जिले में स्थित स्यूंसाल की ग्राम प्रधान दीपा देवी और संजय कुमार ने कहा कि मौसम में आ रहे बदलाव से चैथान क्षेत्र में बादल फटने की घटनाएं बढ गई हैं। उन्होंने कहा कि चालू वर्ष में जहां 28 जुलाई को दुमड़ी कोट, मल्ली डडोली और छह सितम्बर को स्यूंसाल गांव में बादल फटने से बड़ी संख्या में काश्तकारों की कृषि भूमि के साथ ही निजी परिसंपत्तियों का भी नुकसान हुआ है, वहीं 23 जून 2019 में मासौं गांव में भी आपदा आई थी। लेकिन चमोली और पौड़ी जिला मुख्यालय से दूरी अधिक होने के चलते क्षेत्र में बारिश का अलर्ट और आपदा के दौरान मदद मिलने में देरी होती है। जिसे देखते हुए क्षेत्रीय ग्रामीण मौसम सूचना, वर्षा मापन व आपदा प्रबंधन तंत्र स्थापित करने की मांग कर रहे हैं। इस मौके पर श्याम सिंह बेलवाल, धर्म सिंह भंडारी, आनंद सिंह बिष्ट, जगत सिंह बिष्ट, वीरेंद्र भंडारी, धनीराम आदि मौजूद थे।