गोपेश्वर (चमोली)। एसोसिएशन फाॅर डेमोक्रेटिक रिफार्मस (एडीआर) मेरा वोट, मेरा उत्तराखंड अभियान चलाकर मतदाता को जागरुकता कर रही है। अभियान के तहत जन-जन को पर्चें बांटकर, जनसभा, पदयात्रा और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मतदान में आवश्यक रुप से प्रतिभाग करने और अपराधमुक्त सरकार के लिए आपराधिक प्रवृत्ति के प्रत्याशियों को वोट न देने की अपील की जा रही है।
गुरूवार को गोपेश्वर में आयोजित पत्रकार वार्ता में एडीआर के प्रदेश समन्वयक मनोज ध्यानी ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मतदाताओं को अपने मत का सही ढंग से इस्तेमाल करने की अपील की जा रही है। अभियान 21 फरवरी तक आयोजित होगा। पहले चरण में पौड़ी, चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, देहरादून में अभियान का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे उत्तराखंड में भी धन, बल के बलबूते पर चुनाव लड़ा जा रहा है, जिससे राजनीति दूषित हो रही है। मतदाताओं को साफ छवि वाले प्रत्याशियों को ही अपना समर्थन देने का आह्वान किया जा रहा है। एडीआर ने विस्तृत सर्वेक्षण कर पिछले विधानसभा चुनाव के आधार पर विधायकों और सांसदों का विश्लेषण किया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि राज्य में किस विधायक पर कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं और किस विधायक की कितनी संपत्ति है। मतदाताओं को नोटा के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी रविंद्र प्रधान, शार्प विकलांग समिति के अध्यक्ष बृजमोहन नेगी, आरटीआई क्लब के सदस्य यज्ञ भूषण शर्मा, उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, खुशपाल राणा आदि मौजूद थे।