गोपेश्वर (चमोली)। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के सफल पूर्वक संपन्न करवाने के लिए राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों की ओर से निर्वाचन व्यय के लेखों की संवीक्षा के लिए जिले में विभिन्न निर्वाचन प्रचार सामग्री के रेट चार्ट को तहसील स्तरीय प्रचलित बाजार दरों के आधार पर संकलित करने के लिए समिति का गठन किया गया है। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक की अध्यक्षता में गठित इस समिति में उपकोषाधिकारी देवाल, समस्त तहसीलदार, सहायक संभागीय अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोपेश्वर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला पूति अधिकारी और वित्तीय परामर्शदाता, जिला पंचायत को सदस्य नामित गया है।
सहायक व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति
विधानसभा निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त व्यय प्रेक्षक के सहयोग के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ लेखाधिकारी राधाकृष्णा जागिड, विधानसभा थराली में लेखाधिकारी विकास गौतम, विधानसभा कर्णप्रयाग में डिप्टी मैनेजर वित्त एवं लेखा सुरेन्द्र प्रसाद को सहायक व्यय प्रेक्षक नामित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी मनीष भादू को आरक्षित रखा गया है। सभी सहायक व्यय प्रे्रक्षक भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त व्यय प्रेक्षक के दिशा निर्देशन में निर्वाचन कार्य करेंगे।