गोपेश्वर (चमोली)। श्रीशत चंडी जन कल्याण समिति पौड़ी की ओर से बुधवार को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैम्पस काॅलेज गोपेश्वर में देवभूमि प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
श्रीदेव सुमन विवि कैम्पस गोपेश्वर सभागर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम का शुभांरभ महाविद्याल की छात्राओं ने स्वागत व सरस्वती वंदना के साथ किया। इस दौरान यहां शिक्षा के क्षेत्र में कार्य के लिये श्री गुरुराम राय विवि के कुलपति डा. यूएस रावत, लोकभाषा के उत्थान में कार्य करने के लिये बीना बैंजवाल, गढवाल की चित्रकला के लिये अंशुमोहन शर्मा, लोक संस्कृति के लिये किशन महिपाल, पर्यटन और पर्यावरण के लिये डा. सर्वेश उनियाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चिपको व सर्वोदयी नेता मुरारी लाल ने कहा कि सीमित संसाधनों से अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करना और उसके बाद भी अपने लोक जीवन और समाज के लिये कार्य करने वालों को सम्मानित करना अन्य लोगों को भी प्रेरित करता है। कार्यक्रम में समिति के सचिव नृपेश तिवारी और गणेश खुगशाल ने कहा कि जीवन में बेहतर कार्य कर अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर करने वाले लोगों की संख्या अनगिनत हो सकती है। लेकिन कार्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के साथ अपनी मातृभूमि और लोक जीवन को उन्नयन के लिये कार्य करने वालों की संख्या कम है। समिति ऐसे लोगों का सम्मान कर इस प्रवृत्ति के विकास के लिये कार्य कर ही है। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डा. अखिलेश कुकरेती, डा. दिनेश सती, ओम प्रकाश भट्ट, चंद्रकला तिवारी, कला पाठक और डा. रुपेश आदि मौजूद थे।