गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दो अक्टूबर से 15 नवंबर तक भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस उपलक्ष में विद्यालयों में छह से 12 तक की कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के मध्य निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला, स्लोगन तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक श्रेणी मैं प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जिला न्यायाधीश नरेंद्र दत्त ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए छात्र छात्राओं को ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के सचिव सुधीर कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला चमोली सचिन कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट गोपेश्वर उपाधि सिंगल के साथ-साथ जिला बार एसोसिएशन गोपेश्वर के अध्यक्ष भरत सिंह रावत तथा सचिव संदीप रावत एवं संघ के अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें