गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला सहकारी बैंक की ओर से गुरुवार को उपाध्यक्ष के रिक्त पद के लिये निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न की गई। इस दौरान यहां कुलवीर बिष्ट को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया। प्रक्रिया के दौरान जोशीमठ संचालक मुकेश कुमार की ओर से कुलवीर बिष्ट के नाम का प्रस्ताव पेश किया गया। जिस पर थराली संचालक मोहन सिंह रावत ने अनुमोदन किया। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र रावत ने वीरेंद्र सिंह के उपाध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनके उपाध्यक्ष बनने से चमोली के साथ ही अब रुद्रप्रयाग जनपद में सहकारिता की योजनाएं और आंदोलन को ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, चुनाव अधिकारी देवेंद्र स्वरूप कांडपाल, रामपाल सिंह, मुकेश कुमार, प्रकाश नौटियाल, पीताम्बर राम, पूनम देवी, रामनारायण सिंह और मोहन सिंह आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें