घाट (चमोली)। चमोली के घाट ब्लॉक मुख्यालय को अब नंदानगर को लोग नंदानगर के नाम से जानेंगे। राज्यपाल के आदेशों के कि बाद पंचायती राज अधिनियम के तहत शासन की ओर से नाम परिवर्तन की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। आदेश के अनुसार आगामी 1 अप्रैल से यह आदेश प्रभावी होगा।
घाट ब्लॉक के ग्रामीण लम्बे समय से विकास खंड मुख्यालय का नाम नंदा नगर करने की मांग कर रहे थे। जिसे लेकर बीते दिनों बीडीसी बैठक के दौरान ब्लॉक के जन प्रतिनिधियों ने घाट का नाम नंदानगर करने का प्रस्ताव भी पास किया था।
जिसके बाद अब पंचायती राज अधिनियम 16 के भाग तीन, अध्याय नौ की धारा 50(1) की शक्तियों के अधीन राज्यपाल की स्वीकृति के बाद घाट ब्लॉक मुख्यालय का नाम नंदानगर किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। सचिव नितेश कुमार झा की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गई जानकारी के अनुसार आगामी 1 अप्रैल 2022 से उक्त आदेश प्रभावी होगा।