कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय की ओर से शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत नदीयो का उत्सव कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को नदियों को स्वच्छ बनाये रखने के लिए जागरूक किया गया।
महाविद्यालय के नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डा. आरसी भट्ट के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्रों ने महाविद्यालय परिसर और अलकनंदा नदी के तट पर स्वच्छता अभियान चलाकर वहां से कूड़ा और प्लास्टिक का कचरा एकत्र कर उसका निस्तारण किया गया। नोडल अधिकारी ने बताया कि गंगा को स्वच्छ बनाये रखने के लिए जरूरी है कि आम लोगों को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए घरों से निकाले वाले कूड़े के निस्तारण के लिए उचित स्थान बनाने के लिए जागरूक करना होगा ताकि घरों से निकले वाला कूड़ा नदी, नालों से होकर गंगा तक न पहुंच सके। इसके लिए आम लोगों को जागरूक किये जाने के लिए नदियों का उत्सव कार्यक्रम के तहत जन जागरण किया जा रहा है।