गोपेश्वर (चमोली)। दो दिवसीय दत्तात्रेय सती मां अनसूया मेला संपन्न के बाद मेलार्थियों और भंडारा संचालकों की ओर अनसूया मंदिर को जाने वाले रास्तों और मंदिर परिसर में फैले कूडे को साफ करने के लिए महाविद्यालय गोपेश्वर के छात्राओं की ओर से रविवार को स्वच्छता अभियान चलाकर कूड़ा एकत्र कर उसका निस्तारण किया गया।
बता दें कि सती मां अनसूया मंदिर परिसर में 17 और 18 दिसम्बर को दो दिवसीय दत्तात्रेय मेले का आयोजन किया गया था। मेले में संतान प्राप्ति की कामना के साथ ही माता के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे थे। श्रद्धालुओं के लिए पांच किलोमीटर के पैदल रास्ते में कई स्थनों पर भक्तों ने भंडारे का आयोजन किया था वहीं मंदिर परिसर में भी भंडारे लगाये जाते है। हालांकि कुछ भंडारे वालों की ओर से भंडारे में उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री को स्वयं ही नष्ट कर दिया जाता है लेकिन कतिपय लोग अपने साथ लाये खाद्य सामग्री के रेपर, प्लास्टिक के केरिबेग और अन्य सामाग्री को इधर-उधर बिखर देते है। जिससे क्षेत्र का पर्यावरण दूषित होने के साथ ही गंगा स्वच्छता अभियान को भी क्षति पहुंचती है। ऐसे में महाविद्यालय गोपेश्वर के छात्रों ने नमामि गंगे अभियान के तहत मंदिर पथ के साथ ही परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर यहां फैले कूड़े को एकत्र कर उसका निस्तारण किया गया। इस मौके पर नमामि गंगे के नोेडल अधिकारी डा. भालचंद सिंह नेगी, पवन बिष्ट, कृष्णा नंद, मनीषा, नेहा रावत, निधि, ललित, किरन फरस्वाण आदि मौजूद थे।