गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में गुरूवार को एनएसयूआई जिला कार्यकारणी सम्मेलन जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
गुरूवार को जिला पंचायत सभागार में एनएसयूआई ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सस्कृति और कला क्षेत्र में 40 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व काबिना मंत्री राजेंद्र भंडारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसयूआई कांग्रेस की पौध है। छात्रों को शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि खुद की समाज की और देश की तरक्की के लिए आप सभी को शिक्षित होना काफी आवश्यक है। आपको अपने हक और अधिकार के लिए लड़कर उसे हासिल करना आप का मौलिक अधिकार हैं, इसके लिए पहले खुद जागृत होना होगा और दूसरों को भी जागृत करना होगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी, जिलाअध्यक्ष एनएसयूआई संदीप नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पुरोहित, सुधीर बिष्ट, उषा रावत, अंजू राणा, संदीप झिक्वाण, जिलाध्यक्ष कांग्रेस विरेंद्र रावत, अरविंद्र नेगी, योग्रेद्र बिष्ट, मुकुल बिष्ट आदि मौजूद थे।
ये छात्र-छात्राएं हुई सम्मानित
शिवानी, अवनी, पूजा डुगरियाल, संजना, अनुपमा, प्रिंयका नेगी, रविना, प्राची तिवारी, अवंतिका पंवार, सोनम असवाल, अंजली नेगी, पूजा रावत, अनामिका, स्नेहा नेगी, तनुजा नेगी, मिनाक्षी फरस्वाण, आदित्य नेगी व अनमोल को सम्मानित किया गया।