गोपेश्वर (चमोली)। वेतन और पेंशन का भुगतान ट्रेजरी से करने की मांग को लेकर देहरादून में उत्तराखंड पेयजल निगम संयुक्त समन्वय समिति की ओर से चलाये जा रहे आंदोलन के समर्थन में बुधवार को शाखा चमोली क ेजल निगम कर्मियों ने प्रदर्शन कर धरना दिया।
समिति के अध्यक्ष अरूण प्रताप सिंह ने बताया कि उनकी प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य अपनी मांगों को लेकर देहरादून में भूखहड़ताल पर बैठे है। जिनके समर्थन में चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में भी धरना प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने बताया कि पेयजल मंत्री ने कर्मियों के लिये अक्टूबर 2021 में घोषणा कर 28 दिन में उनकी मांगों का समाधान का आश्वासन भी दिया। परंतु दो माह के बाद भी कोई समाधान नही हुआ है। जिसको लेकर उनका संगठन देहरादून में भी आंदोलनरत है। और उन्हीं के समर्थन में यहां पर भी आंदोलन चलाया जा रहा है। उनका आंदोलन भी तब तक जारी रहेगा जब तक की उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है। चंद्रपाल, अंकित, होरी लाल, विक्रम सिंह रावत, जनार्दन प्रसाद मलासी, किशन सिंह, जीत सिंह, विलोक सिंह, मीरा बत्र्वाल, रमा देवी, गजपाल असवाल, दिलबर सिंह आदि मौजूद थे।