गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के पीपलकोटी नगर पंचायत के श्रीकोट मोहल्ले के नगरवासियों ने जिलाधिकारी से गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग उठाई है। नगरवासियों ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बदरीनाथ हाईवे पर कौडिया गांव से सड़क निर्माण करने की मांग की है।
बता दें कि नगर पंचायत पीपलकोटी के श्रीकोट में वर्तमान में 10 परिवार निवास कर रहे हैं। लेकिन गांव में वर्तमान तक सड़क सुविधा न होने चलते ग्रामीण को जहां एक ओर आवाजाही में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं, वहीं रोजमर्रा की सामग्री और भवन निर्माण और अन्य निर्माण कार्यों के लिये सामग्री का खच्चरों से अथवा पीठ पर ढोना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीण अनुसूया प्रसाद सती, उमा देवी, चन्द्रकला सती और शशी देवी का कहना है कि सड़क से पैदल दूरी अधिक होने के चलते यहां विकास कार्यों का संचालन भी कठिन है। नगर पंचायत में गांव के शामिल होने के बाद भी सड़क सुविधा नहीं मिल सकी है। बताया कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण जन प्रतिनिधियों, लोनिवि के अधिकारियों से जिलाधिकारी तक गुहार लगा चुके हैं। लेकिन वर्तमान तक स्थिति जस की तस बनी हुई हैं। ज्ञापन में चंद्रकला मलासी, जशोदा देवी, नंदा देवी, भारती देवी, हरीश पुरोहित, विजय मलासी के हस्ताक्षर हैं।