गोपेश्वर (चमोली)। राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिये मंगलवार को अक्षत नाट्य संस्था की ओर से नुक्कड़ नाटक कर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान कलाकारों ने नाटक के माध्यम से वात्सल्य योजना, घस्यारी योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से कोविड की वजह से अनाथ हुए बच्चों के सहयोग के लिये वात्सल्य योजना शुरू की है। पूर्व में योजना में माता-पिता दोनों को खोने वाले बच्चों को शामिल किया गया था। सरकार ने काविड से माता या पिता में से किसी एक की मृत्यु हो जाने पर भी बच्चों को वात्सल्य योजना का लाभ मिलेगा, वहीं ग्रामीण महिलाओं के कार्य बोझ को कम करने के लिये संचालित घस्यारी योजना की भी जानकारी दी। इस मौके पर उपेंद्र भंडारी, कुलदीप करासी, आयुष वशिष्ट, चंद्र प्रभा करासी, कलावती रावत, योगिता, दीपक, अभिषेक, दिव्यांशु, सुमीत सती, कुसुम वशिष्ट, दीपक कुंवर और दिवान सिंह आदि मौजूद थे।