गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में गुरूवार सुबह से ही हो रही भारी वर्षा और हिमपात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शीतलहर के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गये है, वहीं बदरीनाथ धाम समेत अनेक स्थानों पर भारी हिमपात हो रहा है।
गुरूवार सुबह से हो रही वर्षा और हिमपात के कारण चमोली जिले में शीत लहर चल रही है। कड़ाके की ठंड के चलते लोग घरों में ही दुबके हुए है। हिमक्रीड़ा स्थली औली, बदरीनाथ धाम सहित धौली गंगा और अलकनन्दा घाटी के दर्जनों गांव बर्फबारी की चपेट में है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र का जन जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें