गोपेश्वर (चमोली)। मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत अलग-अलग तरीकों से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
मंगलवार को गोपेश्वर में श्रीराम चंद्र भटट सरस्वती विद्या मंदिर इटर कालेज गोपेश्वर के छात्र-छात्राओं ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर मे मतदाता जागरूकता रैली निकाली। छात्र-छात्राओं ने स्वस्थ और लोकतंत्र में सबकी भागीदारी के तहत कोविड नियमों तहत जागरूकता रैली निकाली। देश का भाग्य विधाता बने अपना मतदाता, सबसे बडा दान मतदान, धनबल जनबल बुद्धि अपार मतदान बिना सब बेकार, घर-घर साक्षरता ले जाएंगे, मतदाता जागरूक बनाएंगे के नारे तख्तियों से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन युक्त तख्ती अपने हाथों में लेकर जारुकता रैली निकली। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश उनियाल, मंगला प्रसाद सती, मधुवाला नौटियाल, लखपत फरस्वाण आदि मौजूद थे।