गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखण्ड चुनाव कौथिक के अन्तर्गत मतदान केन्द्रो पर मजबूत लोकतंत्र रोशन उत्तराखण्ड ’’केवल तीन दिन शेष’’ विषयक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत 10 फरवरी गुरूवार को ब्लाॅक स्तर से जिला स्तर तक मतदान केंद्र पर मशाल, मोमबत्ती और दिए जलाये जायेंगे।
जानकारी देते हुए नोडल स्वीप वरुण चैधरी ने बताया कि 10 फरवरी को सांय साढे छह बजे विकासखण्ड और जनपद स्तर पर मजबूत लोकतंत्र रोशन उत्तराखण्ड कार्यक्रम के तहत मतदान केन्द्र पर मशाल, मोमबती और दिए जलाकर समस्त मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक किया जाएगा साथ ही तीन दिन शेष का संदेश देते हुए मतदाताओं से 14 फरवरी को बूथ पर आकर मतदान करने की अपील की जायेगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें