लैंसडाउन (पौड़ी गढ़वाल)। कोटद्वार लैंसडाउन क्षेत्र के फतेहपुर से गुमखाल की ओर से भिल्ड गांव जाने वाले मार्ग पर मंगलवार को एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार पांच लोगों में से तीन की घटना स्थल पर ही मौत हो गयई जबकि दो लोग घायल हुए है। घटना की सूचना मिले पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घायलों को रेश्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम से कोतवाली लैन्सडाउन पर सूचना प्राप्त हुई कि फतेहपुर से गुमखाल की ओर भिल्ड गाँव के पास वाहन संख्या यूके 15सी 0853 (वैगनार कार) गहरी खाई में गिर गयी है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर मय पुलिस टीम राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटना मों घायल व्यक्तियों का रेस्क्यू कर उपचार के लिए 108 के माध्यम से संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार भेजा गया। वाहन में पांच व्यक्ति सवार थे, जिसमें से तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। म
घायल व्यक्ति का नाम पताः-
जय वीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, निवासी रतनपुर सुखरो, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।
अरुण कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी सतेंद्र नगर कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।
दुर्घटना के मृतकों का नाम
पूनम रावत पत्नी प्रदुमन रावत उम्रृ- 45 वर्ष, निवासी मानपुर, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।
बंदना भंडारी पत्नी नरेंद्र सिंह भंडारी, उम्र- 42 वर्ष, निवासी शिवपुर कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।
दीपक शाह पुत्र उत्तम सिंह उम्र- 38, निवासी शिवपुर, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।
पुलिस टीमः-
वरिष्ठ उपनिरीक्षक रियाज अहमद
उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट
आरक्षी विनोद, सुरेन्द्र, विनीत, भीष्म शाह