गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद चमोली ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक जनवरी 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने की घोषणा किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया है।
संगठन के जिलाध्यक्ष दिगंबर सिंह नेगी ने कहा कि कर्मचारी वर्षों से पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर आंदोलित हैं लेकिन इसकी शुरुआत यदि राजस्थान से हुई है तो निश्चित रूप से उत्तराखंड में 2022 में गठित होने वाली सरकार पर इसका असर अवश्य पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि सरकार गठन के बाद प्राथमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गठित सरकार से वार्तालाप करेगी और जब तक शिक्षक और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं हो जाती तब तक चुप नहीं बैठेगा। कहा कि यह सामाजिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ संवेदनशील मुद्दा है एक तरफ जहां माननीय विधायक, तथा सांसदों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ अनुमन्य है वहीं दूसरी ओर शिक्षक, कर्मचारियों और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को पुरानी पेंशन योजना से वंचित रखना उनकी सामाजिक सुरक्षा से खिलवाड़ है सरकारों को इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है यदि कर्मचारियों की इस जायज मांग पर सरकारें गंभीरता से विचार नहीं करती तो राज्य का ही नहीं अपितु राज्य तथा केंद्र के समस्त अस्सी लाख से भी अधिक कर्मचारी अपने सामाजिक सुरक्षा से जुड़े हुए इस मुद्दे के समाधान के लिए अपने वर्षों से चलाए जा रहे आंदोलन को और भी गति प्रदान करेंगे।