पोखरी (चमोली)। पिछले चार दिनों से चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के केदारनाथ वन प्रभाग नागनाथ रेंज के जौरासी बीट के रैसू लखडी और अंधेरगडडी पयाकोन तोक के चीड़ के जंगल धूधू कर जल रहे है। वन विभाग और स्थानीय लोगों के भारी मसक्कत के बावजूद जंगल में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
बता दें कि पोखरी विकास खंड के रैंसू, लखडी और अंधेरगड्डी तोक के जंगलों में शनिवार की रात्रि को आग लग गई थी। जिससे बुझाने में चार दिन लग गये लेकिन मंगलवार तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। जिससे लाखों रुपये की वन संपदा जलकर स्वाहा हो गई है। वन क्षेत्राधिकारी विक्रम सिंह रावत का कहना है कि आग चट्टानी भाग में लगी होने के कारण आग बुझाने में भारी परेशानी हो रही है। जहां आग लगी है वहां पहुंचना कठिनाई भरा है जिससे आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है। हालांकि वन विभाग के कर्मचारी और स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास में लगे हुए है। जंगलों में लग आग के कारण धूऐं के गुब्बार के कारण चारों ओर धूंध छायी हुई है। लोगों को सास लेने में भी भारी दिक्कतों आ रही है।