गोपेश्वर (चमोली)। शिवरात्रि के पर्व पर चमोली जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थित शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने शिवालयों में जलाभिषेक कर सुख, समृद्धि की कामना की।
चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर, जोशीमठ, उर्गम घाटी के कल्पेश्वर महादेव मंदिर, पोखरी में नागनाथ और बामनाथ मंदिर, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, घाट, थराली, देवाल आदि स्थानों पर शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने जलाभिषेक किया वहीं गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर में सुबह से ही कतार में खड़े भक्त दर्शनों के लिए खड़े दिखे। शिवरात्रि पर बाजारों में भी दुकाने सजी थी जहां पर लोग गांव से आकर खरीददारी कर रहे थे। पूरे दिन मंदिरों में शिव के जयकारे गुंजते रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें