पहले जानवरो पर किया हमला अब इंसानो पर लगा झपटने
सल्ट। सल्ट में एक महिला को गुलदार ने हमला कर अपना निवाला बनाने की खबर सामने आई है। मंगलवार को सल्ट एक 59 वर्षीय महिला गुड्डी देवी पर बाघ ने हमला करके उसे अपना निवाला बना लिया।
जानकारी के अनुसार कूपी गाँव की गुड्डी देवी पत्नी महेश्वर सिंह दो अन्य महिलाओं के साथ लकड़ी लेने के लिये जंगल गयी हुई थीं। जंगल से लकड़ियां लेकर वापसी में दो माहिलायें गुड्डी देवी से थोड़ा आगे निकल गयी और गुड्डी देवी उनसे पीछे रह गई। अचानक तभी पीछे से एक बाघ ने गुड्डी देवी (59 साल) पर हमला कर दिया और उसे मार दिया।
साथ की दोनों महिलाएं गुड्डी देवी से थोड़ा दूर निकल गई थीं जिस वजह से गुड्डी देवी पर बाघ के हमले का पता उन्हें नहीं लग पाया। बाद में बहुत देर बाद जब गुड्डी देवी की खोजबीन शुरू हुई तो जंगल में उसकी आधी खायी हुई लाश मिली। बाघ ने महिला की एक टांग पूरी तरह खा ली थी और महिला के शरीर के अन्य कई हिस्सों पर हमला किया हुआ था। मृतका गुड्डी देवी की चार बेटियां और एक बेटा है। सभी की शादी हो चुकी है। वन विभाग व पुलिस मौके पर सूचना मिलने पर पहुंची व उनके द्वारा कार्यवाही का आश्वासन गांव वालों को दिया गया। गांव वालों ने बाघ को पकड़ने की मांग उठाई है।
ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी बाघ ने गाँव के कई जानवरों को अपना निवाला बनाया है। जिसकी वजह से ग्रामीण पहले से ही बहुत परेशान थे, लेकिन आज उसने इंसानों पर भी हमला करना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से गाँव में दहशत का माहौल बना हुआ है।