उत्तराखंड। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में नकल कराने के आरोपी सहायक अध्यापक को एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद स्थिल गजरौला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
सॉल्वर गैंग चला रहे इस नकल माफिया के विरूद्ध उत्तराखंड के रूद्रपुर थाने में वर्ष 2019 से मामला दर्ज था। आपको बता दें कि वर्ष 2019 में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक एलटी और कनिष्क सहायक डाटा एंट्री आपरेटर की लिखित परीक्षा कराई थी। आयोग की परीक्षा में 22 लोगों का आवेदन पत्र लगभग एक साथ भरा गया था। जिसमें सभी में एक ही ई मेल आईडी का प्रयोग किया गया। इसमें 22 लोगों को फर्जी अभ्यर्थियों के माध्यम से परीक्षा दिलवाने का मामला पकड़ में आने के बाद आयोग ने सभी 22 लोगों का रिजल्ट रोक दिया था। उधमसिंहनगर जनपद के रुद्रपुर में मुकदमा दर्ज होने के बाद हुई जांच में फर्जी अभ्यर्थियों का गैंग चलाने वाला मुख्य आरोपी सहायक अध्यापक जलालपुर अमरोहा निवासी विजयवीर पुत्र खचेडू का नाम सामने आया। आरोपी विजयवीर अमरोहा जिले के सरकारी जूनियर हाईस्कूल अफजलपुरलूट रजबपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत था। वह और उसका अन्य साथी पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे थे। एसटीएफ ने मुख्य आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था।