पत्रकार पर लगे मामले हो निरस्त, अन्यथा होगा आंदोलन

गोपेश्वर (चमोली)। पीपुल्स पार्टी आॅफ इंडिया (डेमोके्रडिव) और अंबेडकर छात्रावास के छात्रों ने बुधवार को पिथौरागढ में पत्रकार किशोर ह्यूमन की गिरफतारी का विरोध करते हुए जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भेज कर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

पीपीआईडी के जिलाध्यक्ष पुष्कर बैछवाल, देवेंद्र कुमार, गिरीश आर्य, मदन लाल, रवि चंद्र, कृष्ण रमोला का कहना है कि पिथौरागढ़ के पत्र का किशोर को एक साजिश के तहत फंसाया गया है। जबकि उन्होंने एक मामले को उठाने का प्रयास किया गया है। जिसकी जांच होनी चाहिए थी लेकिन उल्टा पत्रकार को ही गिरफ्तार कर लिया गया जो कि निष्पक्ष और स्वतंत्र पत्रकारिता पर एक हमला है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति की भी घटना को उठाने की हिम्मत नहीं जुटाये जिससे अपराध करने वालों के हौसले बुलंद होते रहेेंगे तथा अपराधों में वृद्धी होगी। साथ ही गरीब आदमी की आवाज दबती रहेगी। इसलिए इस मामले की उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में शीघ्र ही मुकदमा निरस्त किया जाय अन्यता आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। इस मौके पर पीपीआईडी के जिलाध्यक्ष पुष्कर बैछवाल, मनीष कपरवाल, गिरीश आर्य, देवेंद्र कुमार, मदनलाल, रवि चंद्र, कृष्ण रमोला, मोहित कुमार, अनुज चंद्र, भगत कुमार, धीरज आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!