गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली ब्लॉक की चमोली-खैनुरी सड़क बरसात के बाद से खस्ताहाल पड़ी हुई है। सड़क सुधारीकरण को लेकर जहां पीएमजीएसवाई के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। वहीं यहां ग्रामीणों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणो ने विभाग से मोटर मार्ग से सुधारीकरण की मांग की है।
बता दें कि दशोली ब्लॉक के खैनुरी गांव के ग्रामीणों को यातायात से जोड़ने के लिये पीएमजीएसवाई की ओर से चमोली खैनुरी सड़क का निर्माण किया गया है। लेकिन यहां विभागीय अधिकारी सड़क के रख-रखाव को लेकर लापरवाह बने हुए हैं। बीते बरसात के मौसम यहां सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके बाद यहां विभागीय अधिकारियों की ओर से सड़क मलबा हटाकर सड़क को सुचारु किया। लेकिन वर्तमान तक सड़क का सुधारीकरण नहीं किया गया है। जिससे यहां क्षतिग्रस्त पुस्ते और खस्ताहाल सड़क बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे रही है। ग्राम प्रधान खैनुरी रेखा देवी व पुरोषत्तम सिंह का कहना है कि सड़क के सुधारीकरण को लेकर कई बार जिला प्रशासन के साथ ही पीएमजीएसवाई के अधिकारियों से मांग की गई। लेकिन वर्तमान तक यहां ग्रामीण जान-जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि विभाग के ओर से जल्द सड़क सुधारीकरण कार्य नहीं किया जाता तो वे ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरु कर देंगी।