गैरसैण (चमोली)। चमोली जिले में एक बार फिर 108 सेवा गर्भवती महिला व उसकी नवजात बेटी के लिये वरदान साबित हुई है। यहां गैरसैंण से हायर सेंटर जा रही महिला का 108 कर्मियों द्वारा एम्बुलेंस वाहन में सुरक्षित प्रसव कराया गया। जिसके बाद गर्भवती महिला और नवजात को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग मे भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने दोनों को स्वस्थ बताया है।
कर्णप्रयाग में तैनात 108 के फार्मसिस्ट सुमित खनेरा ने बताया कि सोमवार देर शाम गोल गांव निवासी राम सिंह की 27 वर्षीष पत्नी सरस्वती देवी को परिजन प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी गैरसैंण पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। जिस पर यहां से महिला को 108 की मदद से श्रीनगर ले जाते हुए। रतूड़ा गांव के समीप 108 वाहन में तैनात कर्मचारियों द्वारा सरस्वती का सुरक्षित प्रसव कराया गया। जिसके बाद 108 में तैनात कर्मचारियों द्वारा सरस्वती व नवजात बेटी को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में भर्ती करा दिया है। जहां चिकित्सकों की ओर से दोनों की देखरेख की जा रही है।