ईवीएम से पहले होगी पोस्टल वैलेट की गणना
पिथौरागढ़। मतगणना के दिन पोस्टल वैलेट की गणना ईवीएम से पूर्व शुरू की जाएगी। जनपद की प्रत्येक विधानसभा में पोस्टल वैलेट की गणना के लिए 10 टेवल लगाई जाएगी। प्रत्येक टेवल पर एक गणना सुपरवाइजर, दो गणना सहायक और एक माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती रहेगी। शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डा.आशीष चैहान की अध्यक्षता में पोस्टल वैलेट की गणना के लिए कार्मिको का रेन्डमाइजेशन किया गया। पोस्टल वैलेट की गणना के लिए रिजर्व सहित 192 कार्मिकों की तैनाती की गई है। मतगणना के लिए सभी कार्मिको को शनिवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जनपद की चारों विधानसभा के लिए चार मार्च तक 6332 ईटीपीबीएस और 2190 निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों सहित कुल 8522 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निग ऑफिसरों को मतगणना क्षेत्र में पावर चैक अप, हाईस्पीड इन्टरनेट कनेक्शन, तकनीकी सूचना एवं आवश्यक सामग्री की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। मतगणना कार्यो के सफलतापूर्वक पूरा करने हेतु जिलाधिकारी ने बीएसएनएल और विद्युत विभाग को 8 से 11 मार्च तक कोई भी नया निर्माण कार्य ना करने के निर्देश जारी किए है। ताकि मतगणना के दौरान नेटवर्क और विद्युत आपूर्ति सुचारू बनी रहे। इस दौरान सीडीओ अनुराधा पाल, आईएएस दीपक शाशनी, सभी रिट्रनिंग अधिकारी उपस्थित थे। इससे पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या की अध्यक्षता में सभी जिलों के रिट्रनिंग व सहायक रिट्रनिंग अधिकारियों को वर्चुअल माध्यम से मतगणना कार्यो और दायित्वों के संबध में विस्तार से जानकारी दी गई।