महिला का अस्पताल में चल रहा इलाज, खतरे से बाहर
बागेश्वर। बागेश्वर जिले के एक गांव कोठों रामपुर में एक महिला ने पहले खुद जहर खाने के बाद अपनी 11 महीने की मासूम बेटी को भी जहर दे दिया। इस वारदात के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। बच्ची ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत ठीक बताई जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम लिए बागेश्वर भेज दिया है। बताया कि महिला का पति फरीदाबाद में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते महिला ने यह कदम उठाया। थानाध्यक्ष बैजनाथ कैलाश बिष्ट ने इस घटना पर जानकारी देते हुए कहा है कि महिला (19 वर्ष) कोठों गांव निवासी है जिसनें पारिवारिक कलह के चलते रविवार की दोपहर को खुद जहर खा लिया और साथ ही अपनी 11 महीने की मासूम बच्ची को भी जहर पिला दिया। मामले की जांच कर रहे डंगोली चैकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि बच्ची को गला दबाकर मारने की भी संभावना ग्रामीण जता रहे हैं। जब ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली तो गांव के ग्रामीण 108 से दोनों मां व मासूम बच्ची को मोहन सिंह मेहता सीएचसी बैजनाथ लेकर लाए। लेकिन सीएचसी पहुंचने से पहले ही मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया।
मां व बच्ची के जहर खाने की इस घटना की सूचना महिला के पति को दे दी गई है और वो रामपुर से रवाना हो चुका है। जिस समय ये वारदात हुई उस समय घर पर कोई नहीं था। मामले में किसी ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। अस्पताल में भर्ती महिला भी बयान देने की हालत में नहीं है। थानाध्यक्ष बैजनाथ कैलाश बिष्ट ने बताया कि महिला के ठीक होने पर ही बयान लिए जाएंगे।
अमित श्रीवास्तव, एसपी बागेश्वर ने बताया कि कोठों रामपुर गांव में एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मृतक बच्ची के पिता का भी इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बच्ची के पिता के पहुंचने के बाद पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।