गांवों तक फैला जाल, फिर बिक रही ऊंचे दामों पर
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी में शराब की बिक्री में ओवर रेटिंग की शिकायत के बाद भी आबकारी विभाग सोया हुआ है। जिससे शराब व्यवसाय से जुडे़ लोगों के हौसले बुलंद हो रखे है। यहां तक की शराब की सप्लाई गांवों तक पहुंच रही है जिसे काफी उंचे दामों पर गांवों में बेचा जा रहा है लेकिन आबकारी विभाग है कि इस पर नकेल कसने में नाकामयाब हो रही है। यहां तक की आबकारी अधिकारी कोई बार फोन करने के बाद अधिकारी फोन उठाने को तैयार नहीं है।
पियकड़ा का आरोप है कि पोखरी में शराब व्यवसायियों की ओर से मनमाने दामों पर शराब की बिक्री की जा रही है। यदि कोई इसका विरोध करता भी है तो उन्हें उल्टा डांट टपट कर भगा दिया जाता है। जिससे लोग इसके विरोध में आवाज नहीं उठा पा रहे है, वहीं आबकारी विभाग का इस पर कोई नियंत्रण न होने के कारण शराब व्यवसायियों के हौसले बुलंद हो रखे है। इनका मकड़जाल इतना मजबूत बना है कि गांव-गांव तक एजेंटों के माध्यम से शराब पहुंचायी जा रही है और वहां भी मनमाने दरों पर शराब बिक रही है। जब मामले में आबकारी अधिकारी चमोली को फोन से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन उठाने की जहमत भी नहीं समझी।