गहरी खाई में गिरे घायलों को पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला
दुगड्डा (पौड़ी गढ़वाल)। पौड़ी जिले के सिंधीखाल-दुगड्डा मोटर मार्ग पर आई-20 कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार चार लोग घायल हो गये है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू कर उन्हें उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती किया गया है।
सोमवार को पुलिस चैकी दुगड्डा पर सूचना मिली कि सिंधी खाल दुगड्डा मोटर मार्ग पर एक आई-20 कार गहरी खाई में गिर गयी है। सूचना पर चैकी प्रभारी दीपक पंवार मय पुलिस टीम राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायल का रेस्क्यू किया गया। वाहन में 04 व्यक्ति सवार थे, जिन्हे प्राथमिक उपचार हेतु संयुक्त चिकित्साल कोटद्वार भेजा गया।
घायल व्यक्ति का नाम पताः-
ऋषभ राणा निवासी गोकुल पुरी, दिल्ली उम्र- 21 वर्ष।
ऋषभ माथुर पुत्र रोजकुमार माथुर, निवासी आगरा उम्र-23 वर्ष।
अभिषेक पाण्डे पुत्र प्रवीण पाण्डे निवासी रायपुर छत्तीसगढ़ उम्र- 29 वर्ष।
आशीष गिल पुत्र सुरेश गिल, निवासी पल्लभरपुर मेरठ उम्र- 22 वर्ष।
पुलिस टीमः-
उपनिरीक्षक दीपक सिंह पवार (चैकी प्रभारी दुगड्डा)
आरक्षी प्रकाश, रमेश