गोपेश्वर (चमोली)। श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय परिसर गोपेश्वर में छात्र नेताओं द्वारा सहायता काउंटर लगाने को लेकर छात्र नेताओं और महाविद्यालय प्रशासन में ठन गयी है। जँहा सहायता काउंटर हटाने को लेकर हुई बहस के दौरान छात्र अनुशासन समिति की ओर से अभद्रता का आरोप लगा रहे हैं। वंही महाविद्यालय प्रशासन मामले में कोविड १९ के नियमों के पालन की बात कह रहा है। ऐसे में यँहा छात्र नेताओं ने यँहा महाविद्यालय प्रशासन के विरोध में आंदोलन शुरू कर दिया है।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित मिश्रा का कहना है कि महाविद्यालय प्रशासन की ओर से नवागन्तुक छात्रों की मदद के लिये शुरू किए गए सहायता काउंटर को लगाने से इनकार करते हुए, धक्का मुक्की और अभद्रता की गई है। जो महाविद्याल में प्रशासन की मनमानी को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि महाविद्याल प्रशासन के इस मनमानी के खिलाफ आंदोलन शुरू किया गया है। छात्रों द्वारा महज सहायता काउंटर के संचालन की मांग की गई है। लेकिन महाविद्यालय प्रशासन मांग को लेकर अड़ियल रवैया अपना रह है। जिसके चलते महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर क्रमबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। इस मौके पर सूर्य प्रकाश पुरोहित सहित अन्य छात्र नेता भी मौजूद थे।
क्या कहते है अधिकारी
कोविड-19 की रोकथाम के लिये प्रशासन की जारी गाइड लाइन के चलते महाविद्यालय में सहायता केंद्र लगाने से इनकार किया गया है। वंही महाविद्यालय में ऑन लाइन प्रवेश प्रक्रिया संचालित की जा रही है ऐसे में महाविद्यालय में सहायता काउंटर उपयोगी नहीं है। अनुसाशन समिति की ओर से सामान्य रूप से इस विषय मे छात्रों से वार्ता की गई है, अभद्रता के आरोप निराधार हैं।
मनोज उनियाल, प्रभारी प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय, गोपेश्वर