अभियान के तहत 16 से 31 मार्च तक मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाडा
गोपेश्वर (चमोली)। भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय व राज्य परियोजना प्रबंधक ग्रुप नमामि गंगे उत्तराखंड के दिशा निर्देशन पर नमामि गंगे के तत्वाधान में 16 से 31 मार्च तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार को महाविद्यालय गोपेश्वर में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने गंगा स्वच्छता स्वच्छता की शपथ और संकल्प लिया गया।
नमामि गंगे अभियान के तहत छात्रों ने जागरूकता रैली निकाल कर गंगा और गंगा की तटीय स्थानों को साफ सुथरा रखने, गंगा में कूड़ा कचरा प्लास्टिक पॉलिथीन मुक्त करने के साथ-साथ अपने घरों का गंदा पानी को नदी नालों में न डाल कर घरों में की सोख्ता गड्ढा बनाने का संकल्प भी लिया।नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ. भालचंद सिंह नेगी ने बताया कि छात्रों गोपेश्वर शहर के नैग्वाड, हल्द्वानी के पुराने धारे मंगरो की साफ-सफाई कर जीर्णोद्धार का कार्य किया गया साथ ही नगर के पैदल मार्गों की सफाई भी की गई।