पुलिस चला रही ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर रोक लगाने के लिए चैकिंग अभियान
पौड़ी गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चैहान की ओर से चलाये जा रहे नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्रवाई किये जाने के लिए आदेशित किया गया है। इसी कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक कोटदवार गणेश लाल कोहली, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, प्रभारी एसओजी निरीक्षक मौ. अकरम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग सोमवार को अभियुक्त धनन्जय उर्फ राहुल पेन्टर को 4.8 ग्राम अवैध स्मैक, अभियुक्त शिवम कुमार को 4.2 ग्राम अवैध स्मैक एवं अभियुक्त दीपक कुमार को 4.6 ग्राम अवैध स्मैक के साथ धोबीघाट कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक पीने के आदी है। यह स्मैक उन्होंने नदीम उर्फ नन्दू बच्चा लकड़ी पड़ाव कोटद्वार से खरीदा था। जिस संबन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। वांछित अभियुक्त नदीम उर्फ नन्दू बच्चा की गिरफ्तारी के लिए जनपद पुलिस प्रयासरत है।