गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के निजमूला घाटी के युवक मंगल दल दुर्मी के पदाधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल में तैनात शिक्षकों पर कार्य प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। युमंद अध्यक्ष प्रेम सिंह फरस्वाण ने मामले में गुरूवार को जिलाधिकारी चमोली को पत्र भेजकर जांच कर कार्रवाई की मांग उठाई है।
प्रेम सिंह फरस्वाण का कहना है कि दुर्मी गांव के जूनियर हाईस्कूल में तैनात शिक्षकों की ओर से बीती 23 मार्च को बिना सरकारी अवकाश के ही विद्यालय का बंद कर लिया गया। जिसके बाद गांव में स्थित डाक बंगले में पार्टी का आयोजन किया गया, वहीं प्राथमिक विद्यालय को भी निर्धारित समय से पूर्व बंद कर दिया गया। जो कि शिक्षकों की आपने दायित्व के प्रति लापरवाही है। कई बार शिक्षकों से वार्ता के बाद भी स्थिति जस की तस है। उन्होंने कहा कि ऐसे में युवक मंगल दल ने अब जिलाधिकारी से मामले की जांच कर शिक्षकों पर नियमानुसार कार्रवाई की मांग उठाई है।