जोशीमठ (चमोली)। बदरीनाथ की यात्रा आगामी आठ मई से शुरू होनी है। जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जोशीमठ तहसील की टीम ने जोशीमठ से बदरीनाथ धाम तक हाईवे का निरीक्षण करने के साथ ही बदरीनाथ धाम का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने यात्रा तैयारियों से संबंधित अधिकारियों को यात्रा शुरु होने से पूर्व तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बता दें, कोरोना के चलते बीते दो वर्षों से बदरीनाथ धाम की यात्रा पटरी से उतर गई थी। ऐसे में इस वर्ष यात्रा अपने पूरे सबाब पर रहने की संभावनाएं हैं। इस वर्ष यात्रा से पूर्व तैयारियां पूर्ण करना प्रशासन की प्राथमिकताओं में हैं। जिसे लेकर उप जिलाधिकारी ने बदरीनाथ हाईवे का निरीक्षण कर निर्माणदायी संस्थाओं को हनुमान चट्टी, रडांग बैंड, कंचन गंगा, गोविंदघाट और खचरा नाला में चल रहे चैड़ीकरण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिये, वहीं यात्रा मार्ग पर बीआरओ का जाम की संभावना वाले स्थानों पर डामरीकरण और पुख्ता व्यवस्थाएं करने के आदेश दिये। बदरीनाथ धाम में निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य, साफ-सफाई व्यवस्थाओं को समय से पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दे दिये हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन की ओर से भी जिले में यात्रा को लेकर जहां हाईवे के संकरे स्थानों पर वन वे व्यवस्था लागू करने की योजना बनाई है। यात्रियों की सुविधा के लिये चैक पोस्ट बनाने के भी निर्देश दिये हैं। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।