थराली (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के सरस्वती शिशु और विद्या मंदिर का रविवार को वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ। जिसका उद्घाटन थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने किया।

बतौर मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि विद्यालयों में पठन-पाठन के साथ ही उनमें संस्कारों को भरने एवं लोक संस्कृति को जीवित रखने एवं इसके प्रचार-प्रसार के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों में ज्ञान के अलावा संस्कार भरने के लिए विद्यालयों को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्यामंदिर  अब तक इस दायत्व को निभाने में अबतक काफी सफल रहें हैं। विधायक ने सभी को मिलजुल कर क्षेत्र के विकास के लिए आगे बढ़ने की अपील की। विशिष्ट अतिथि एवं देवाल के ब्लाक प्रमुख डॉ. दर्शन दानू ने कहा कि अनुशासन में रहकर छात्र छात्राओं को अध्ययन के साथ ही अपनी रूचि के अनुरूप अन्य विधियों में भी भाग लेना चाहिए। ताकि वे अपनी रूचि के अनुसार भवष्य में अपना कार्यस्थल चुन सकें। उन्होंने विधायक से देवाल आईटीआई को बचाने का एवं थराली-देवाल-वांण मोटर सड़क को प्राथमिकता के साथ ठीक करने की मांग की। इस अवसर सभांग निरीक्षक मुरलीधर चंदोला ने भारतीय संस्कृति को दुनिया की महानतम संस्कृति बताते हुए इसे बचाने के लिए सभी को आगे बढ़ाने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने आकृष्क वदना, स्वागत गीत,देश भक्ति गीत, गढ़वाली, कुमाऊनी, नेपाली,लोक गीतों के साथ ही नृत्य प्रस्तुत किए। इसके अलावा तमाम तरह के संदेश देने वाले नाटकों,कब्बालियों को प्रस्तुत किए। नन्हे-मुन्नों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों ने जमकर तालियां बटोरी।

 इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष एवं देवाल के नायब तहसीलदार अर्जुन बिष्ट, विभाग संघचालक राजेन्द्र भंडारी, खंड़ शिक्षा अधिकारी गोपाल दत्त कुनियाल, सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक मुकेश पाठक, व्यापार संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!