पास हुई दुर्घटना में महिला कार्मिक भी गंभीर घायल
नई टिहरी। श्रीनगर से चिन्यालीसौड़ आ रही एक कार देर सांय को डोबरा-चांठी पुल से करीब 7 किमी दूर भल्डियाणा के पास खाई में समा गई। जिसमें वाहन चालक की मौत हो गई जबकि एक युवती घायल हो गई। घायल को 108 एंबुलेंस सेवा जिला अस्पताल बौराडी लाया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों पॉलीटेक्निक संस्थान चिन्यालीसौड़ में कार्यरत थे।
मिली जानकारी के अनुसार जोशीमठ से चिन्यालीसौड़ आ रही कार संख्या यूके-07डीजेड-9344 कंडीसौड़ तहसील के राजस्व पुलिस क्षेत्र भल्डियाणा के पास अनियंत्रित होकर करीब 80 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। जिसमें वाहन चालक संजय राणा (29) पुत्र हरि सिंह राणा निवासी गंगोरी उत्तरकाशी और सावित्री राणा (29) पुत्री भरत सिंह राणा निवासी बड़ेथी उत्तरकाशी घायल हो गए। संजय पॉलिटेक्निक चिन्यालीसौड़ में वरिष्ठ सहायक और सावित्री सिविल इंजीनियरिंग विभाग में लेक्चरर पद पर तैनात हैं। वह दोनों आपस में मंगेतर भी बताए जा रहे हैं। दोनों किसी काम से श्रीनगर गए थे और वापस चिन्यालीसौड़ लौट रहे थे। घटना की सूचना पर ज्येष्ठ उप प्रमुख महावीर चंद रमोला और राजस्व पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्थानीय लागों की मदद से घायलों को खाई से निकाला गया। महावीर चंद ने बताया कि घायलों को नई टिहरी अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ अमित राय ने बताया कि घायल संजय नेगी के अस्पताल पंहुचने से पहले ही मौत हो गई थी। मृतक के सिर पर गंभीर चोट से उसकी मौत हुई है। घायल का उपचार किया जा रहा है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।