गोपेश्वर (चमोली)। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिये इन दिनों जिले में 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को केंद्रीय विद्यालय में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां विद्यालय के 18 छात्र-छात्राओं को कोरोना प्रतिरोध दवा की पहली डोज लगाई गई।
सोमवार को केंद्रीय विद्यालय में आयोजित शिविर के दौरान जहां स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मंजूरानी रावत, पूजा और आशा कार्यकत्री सरिता रावत ने छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया, वहीं उन्हें कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी भी दी। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य पराग, आजाद, रेखा, श्रद्धा, नितिन कुमार देवरानी, आशीष नेगी आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें