गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में हिन्दी विषय की परीक्षा के साथ ही 112 परीक्षा केंद्रों पर परिषदीय परीक्षाएं शुरु हो गई हैं। परीक्षा के पहले दिन 10वीं की परीक्षा के लिये पंजीकृत 5965 छात्र-छात्राओं में से 5916 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जबकि 49 अनुपस्थित रहे, वहीं जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिये पंजीकृत 6213 परिक्षार्थियों में से 6139 ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। जबकि 74 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले शिक्षा विभाग की ओर से जहां परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं, वहीं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये भी थर्मल स्कैनिंग, सेनेटाइजर और अन्य इंतजाम किये गये हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें