नबालिग को परिजनों के समक्ष नारी निकेतन भेजा गया
धूमाकोट। पौड़ी जिले के एक व्यक्ति ने थाना धूमाकोट में तहरीर दी कि उसकी नाबालिग लड़की को क्षेत्र का ही एक युवक भगाकर ले गया है। जिस पर पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए। टीम गठित कर अभियुक्त की धरपकड़ के लिए जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चैहान ने मामले के निस्तारण का निर्देश दिया। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली के प्रर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम के अथक प्रयासों पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर नाबालिग को भी बरामद किया गया। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायालय की अभिरक्षा में जेल भेजा गया। अपहृता को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर परिजनों के समक्ष नारी निकेतन भेजा गया।